‘‘आर्थिक सुधार की अवधि के तहत अन्तर्राज्यीय असमानतायें - राजस्थान व मध्यप्रदेश का तुलनात्मक अध्ययन‘‘

  • पुष्पा कंवर शोधार्थी, ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय, जोबनेर, जयपुर (राज.)

Abstract

प्रस्तावना:- दुनिया के विकासशील देशों में क्षेत्रीय योजना रणनीतियों की एक बडी सीमा है, पर 3 नीतिगत समस्याएॅ लगातार समाने आती है - विकास में क्षेत्रीय असमानता, राष्ट्रीय महानगर का अत्यधिक आकार, ग्रामीण शहरी असमानता तीनों समस्याओं को करीबी जाॅच से पता चलता है कि पहला इसमें कोई एक तरीका नहीं है जिसमें कोई भी परिभाषित हो और दूसरा कि प्रत्येक किसी भी प्रकार के विशेष वितरण को संदर्भित करता है विकास और ग्रामीण शहरी असमानता में क्षेत्रीय असमानता को विभिन्न संकेतको के अवसरों, सामाजिक सुविधाओं या बुनियादी ढाॅचे का उपयोग करके मापा जा सकता है लेकिन जो भी संकेत चुने जाते है वे केवल एक विशेष तरीके का वर्णन करते हैं। ये प्रस्तावित शोध अध्ययन इस दिशा में एक व्यवस्थित और मामूली प्रयास है। इस प्रकार अध्ययन की मूल समस्या कारणों और परिणामों संबंधों के साथ-साथ राज्यों में असमानता के स्तर और प्रकृति पर केन्द्रित है।
How to Cite
पुष्पा कंवर. (1). ‘‘आर्थिक सुधार की अवधि के तहत अन्तर्राज्यीय असमानतायें - राजस्थान व मध्यप्रदेश का तुलनात्मक अध्ययन‘‘. ACCENT JOURNAL OF ECONOMICS ECOLOGY & ENGINEERING ISSN: 2456-1037 IF:8.20, ELJIF: 6.194(10/2018), Peer Reviewed and Refereed Journal, UGC APPROVED NO. 48767, 5(8). Retrieved from http://www.ajeee.co.in/index.php/ajeee/article/view/36
Section
Articles